Skip to content

2266 विद्यालयों में परख ऐप के माध्यम से निपुण एसेसमेंट टेस्ट सकुशल संपन्न

गाजीपुर।  जनपद के 2266 विद्यालयों में कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों का परख ऐप के माध्यम से निपुण एसेसमेंट टेस्ट आयोजित हुई उक्त परीक्षा को सकुशल ,पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा जनपद स्तरीय एवं ब्लाक के सभी अधिकारियों की टीम गठित की गई है जो विकास खंडों में स्थित विद्यालयों का भ्रमण कर परीक्षा की सुचिता को परखेगी तथा अपनी व्याख्या जिलाधिकारी महोदया के यहां प्रस्तुत करेगी ।उक्त क्रम में आज मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य एवम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा संयुक्त रूप से शिक्षा क्षेत्र मनिहारी के प्राथमिक विद्यालय मनिहारी का निरीक्षण किया गया जिसमे स्वयं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा NAT परीक्षा संबंधी प्रश्नों का उत्तर बच्चो से पूछा गया जिसका सकारात्मक उत्तर दिया गया इसके उपरान्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा क्षेत्र सदर के विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण कर कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों का निपुण एसेसमेंट टेस्ट को परखा गया जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा स्वयं बच्चों से प्रश्नों का उत्तर पूछ कर ओएमआर शीट पर उत्तर अंकित किया गया तथा समस्त अध्यापकों को यह भी निर्देश दिया गया कि NAT परीक्षा निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता स्वीकार नहीं की जाएगी।