Skip to content

स्वच्छ भारत मिशन के तहत वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जमानियां। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका परिषद द्वारा बुधवार को वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में एनएच-24 स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की दसवीं और ग्यारहवीं कक्षा की छात्राओं ने भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने दीवारों पर सुंदर और आकर्षक पेंटिंग बनाकर राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव और स्वच्छता का संदेश दिया। उनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सरिता जयसवाल ने छात्राओं के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्राओं को देश की सद्भावना बनाए रखने और स्वच्छता अभियान में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

प्रतियोगिता के दौरान नगर पालिका परिषद के कर्मी विजय शंकर राय और दानिश मंसूरी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिक्षिकाओं संगीता, नेहा और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता ने न केवल छात्राओं की कला को मंच प्रदान किया, बल्कि स्वच्छता और सामुदायिक सद्भाव का भी संदेश दिया।