जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के बडेसर गांव स्थित सोनू होटल एंड कैफे में बीते 10 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान होटल से करीब सात जोड़े युवक-युवती संदिग्ध अवस्था में पाए गए थे।
पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ के बाद उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं, होटल को तत्काल सील कर दिया गया और होटल को तत्काल सील कर दिया गया। जिस पर होटल संचालक ने प्रशासन की कार्रवाई को गलत ठहराते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने दावा किया कि होटल में किसी प्रकार की अवैध गतिविधि नहीं चल रही थी और उन्हें बिना कारण परेशान किया जा रहा है। जिस पर एडीएम गाजीपुर ने गुरुवार को निरीक्षण किया और कार्रवाई को सही बताया। उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी द्वारा की गई कार्रवाई को सही है और होटल संचालक के आरोपों को निराधार है। साथ ही उन्होंने होटल प्रबंधन के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। प्रशासन की इस कार्रवाई से होटल प्रबंधन पर दबाव बढ़ गया है।