जमानिया। विधान सभा के अंतर्गत साधन सहकारी समितियों पर डीएपी खाद की कमी के कारण किसानों को गेहूं की बुवाई में कठिनाइयों को लेकर शनिवार को उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर किसानों ने इस गंभीर समस्या को लेकर प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है।
सपा विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि गेहूं की बुवाई का सही समय निकल रहा है लेकिन खाद की अनुपलब्धता के कारण बुवाई का कार्य रुका हुआ है। इसका सीधा असर किसानों की आय और उत्पादन पर पड़ेगा। प्रदेश सचिव समाजसेवी विजय यादव ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि सभी सहकारी समितियों पर तत्काल खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
वही उन्होंने क्रय केंद्रों पर धान की खरीद न होने से नाराजगी जताई और कहा कि बिजोलिया से धान की खरीद की जा रही है। वही किसानों के धान में नमी अधिक है बता कर हटा दिया जा रहा है। जिससे मजबूर होकर किसान बिचौलियों को धान बेचना पड़ रहा है। जिस पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने आश्वासन दिया कि जल्द समस्या का निदान किया जाएगा। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा तौकीर खां, प्रवीण कुशवाहा‚ सभासद शिवबचन‚ संतोष सिंह कुशवाहा‚ अनिल पाण्डेय‚ दयाशंकर यादव‚ मनीष यादव‚ ऋषिकेश यादव‚ दिनेश यादव‚ अशोक‚ झिल्लू यादव आदि मौजूद रहे। प्रशासन को मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि समय पर बुवाई हो सके और किसानों की आजीविका सुरक्षित रहे।