Skip to content

25वी अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन

गाजीपुर।  पुलिस लाइन गाजीपुर में वाराणसी जोन की 25वी अंतर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 का उद्घाटन  पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी महोदय व  पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा फीता काटकर किया गया । इससे पूर्व महोदय द्वारा खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया गया तथा उन्हें इसकी शपथ दिलाई गई । इस प्रतियोगिता में कुल 09 टीमों ने भाग लिया जिनका विवरण निम्नवत है-
वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही, चंदौली व बलिया जनपद की टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण, सर्किल के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रतिसार निरीक्षक गाजीपुर तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।