जमानिया। विकास खंड सभागार में बुधवार को खंड विकास अधिकारी बृजेश अस्थाना ने सचिवों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनके सफल क्रियान्वयन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए।
बैठक में शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, अन्नपूर्णा भवन, सामूहिक विवाह योजना, लर्निंग लैब, कन्या सुमंगला योजना और फैमिली आईडी (परिवार पहचान पत्र) से संबंधित कार्यों पर विशेष जोर दिया गया। खंड विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि इन योजनाओं के लाभार्थियों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवास योजना के लाभार्थियों को आवास आवंटन जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए। खंड विकास अधिकारी ने फैमिली आईडी के डाटा संग्रहण और सत्यापन कार्य को प्राथमिकता देने की बात कही। इसके साथ ही, अन्नपूर्णा भवन और सामूहिक विवाह योजना के कार्यों को तेजी से पूरा करने और लर्निंग लैब के माध्यम से शिक्षा में सुधार लाने पर जोर दिया। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी और समयबद्ध होना चाहिए। बैठक में एडीओ पंचायत उमेन्द्र सिंह‚ संयुक्त खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार दीपक‚ एडीओ आईएसबी दिग्विजय‚ सचिव रामनयन यादव‚ अशोक कुमार यादव‚ आशुतोष‚ संजय कुशवाहा‚ प्रदीप कुमार यादव आदि मौजूद रहे।