Skip to content

शादी -विवाह के भीड़ -भाड़ वाले स्थानों से गाड़ियां चोरी कर उनके पार्ट्स खोलकर अलग अलग जगहों पर बेचते हैं: शातिर चोर

गाजीपुर। थाना खानपुर/सैदपुर व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी के 09 अदद मोटरसाईकिल व 02 अदद मोटरसाईकिल खुली हुई हालत (पुर्जे अलग अलग) के साथ 05 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।

विवरण:

अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना खानपुर/सैदपुर व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास सूचना पर ग्राम बूढ़ीपुर चौराहे के पास स्थित ईंट भट्ठा के सामने वाहन चोरों का एक गैंग वाहन चोरी से सम्बन्धित बात चीत कर रहे थे जिन्हें पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देकर बूढ़ीपुर चौराहे के पास स्थित ईंट भट्ठा के सामने से गिरफ्तार किया गया जिनके पास से चार अलग अलग मोटरसाईकिल मिली जिनके कागजात मांगने पर प्राप्त नहीं हुआ तथा उनके द्वारा बताया गया कि गाड़िया चोरी की हैं तथा पूछतांछ में आगे बताया कि अन्य 03 साथियों के साथ मिलकर शादी विवाह के अवसरों से गाड़िया चोरी कर उन्हें बेचते हैं तथा उनके पार्ट्स खोलकर अलग अलग बेचा जाता है । 05 अभियुक्तों की निशांदेही पर ग्राम इटहा के सुनसान स्थान से 05 अन्य मोटर साईकिल व 02 मोटरसाईकिल (पार्ट्स खुले हुए) बरामद किये गये । उक्त वाहनों से एक थाना खानपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 243/24 धारा 303(1) से सम्बन्धित मोटरसाईकिल भी है ।

गिरफ्तारी:

चोरी के वाहन बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 244/24 धारा 303(1)/317(2)/317(4)/319(2)/318(4)/338/317(5)/336(3)/340(2) बीएनएस पंजीकृत कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का नाम व पता:

1.अभय उर्फ चिन्टू पाण्डेय पुत्र केशव पाण्डेय सा0 कन्हईपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष
2. आदर्श पाण्डेय पुत्र राजेश पाण्डेय सा0 करमपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र 19 वर्ष
3. शिवम पाण्डेय पुत्र देवेन्द्र कुमार पाण्डेय सा0 कन्हईपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष
4 .रामबिहारी प्रजापति पुत्र हरिहर प्रजापति सा0 भद्रसेन थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 20 वर्ष ।
5.राजेश प्रजापति(कबाड़ी) पुत्र शंकर प्रजापति सा0 भद्रसेन थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर उम्र 36 वर्ष।

मौके से बरामदगी:

1. स्प्लेण्डर प्रो ब्लैक रंग UP65CB5693
2. स्प्लेण्डर प्लस लाल काले बिना नम्बर प्लेट
3. स्प्लेण्डर प्लस काले UP61AE7304
4.हीरो होण्डा स्प्लेण्डर UP63D1940
5.हीरो पैशन प्रो रंग काला- बिना नम्बर प्लेट
6.स्प्लेण्डर प्लस रंग काला UP65Z4002
7.हीरो होण्डा स्प्लेण्डर रंग काला लाल
8.हीरो स्प्लेण्डर प्लस रंग काला
9.होण्डा SP 125
10.एचएफ डिलक्स (पार्ट खुला हुआ)
11. 01 अन्य मोटरसाइकिल पार्ट खुला हुआ

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः

1. उ0नि0 कमलभूषण राय मय हमराह थाना खानपुर जनपद गाजीपुर ।
2.उ0नि0 श्री मनोज पाण्डेय चौकी प्रभारी कस्बा सैदपुर मय हमराह जनपद गाजीपुर ।
3. हे0का0 धनन्जय सिंह ,का0 आकाश सिंह व का0 सोनू गौड स्वाट टीम जनपद गाजीपुर ।