Skip to content

अंतिम संस्कार में शामिल होने आए वृद्ध सड़क हादसे में हुए गंभीर रूप से घायल

जमानियां। क्षेत्र के बड़ेसर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने आए नंदलाल कुशवाहा (70 वर्ष) तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब वह सड़क किनारे लघुशंका के लिए जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार गगरन गांव निवासी और रेलवे से सेवानिवृत्त नंदलाल कुशवाहा बड़ेसर गंगा घाट पर एक शव के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। लघुशंका के लिए सड़क पार करते समय तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर मौजूद साथियों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया, जहां डॉक्टर रमेश रत्नाकर ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि टक्कर के कारण उनका एक पैर टूट गया है। इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच तेज रफ्तार वाहनों को लेकर चिंता और आक्रोश पैदा कर दिया है। लोगों ने प्रशासन से इलाके में यातायात नियमों के सख्ती से पालन और निगरानी की मांग की है।