Skip to content

गाजीपुर: 76वां पीआरडी स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया

गाजीपुर। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, गाजीपुर के तत्वावधान में 76वां पीआरडी स्थापना दिवस समारोह पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर कुल 88 पीआरडी जवानों ने भाग लिया, जिनमें 11 महिला जवान भी शामिल रहीं।

परेड और सम्मान समारोह

परेड का निरीक्षण एवं सलामी परियोजना निदेशक राजेश यादव ने ली। परेड के पूर्व मुख्य अतिथि ने सभी जवानों की टोलियों का निरीक्षण किया। परेड का अभ्यास 5 दिसंबर से प्रारंभ हुआ था, जिसका संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारियों चंद्रकांत यादव, अखिलेश यादव, मो. वकार खान, और रविशंकर प्रसाद द्वारा किया गया।

अभ्यास परेड में कुल चार टोलियां बनाई गई थीं। परेड के प्रदर्शन में टोली संख्या 01 ने प्रथम स्थान, टोली संख्या 104 ने द्वितीय स्थान, और टोली संख्या 02 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परेड के उपरांत रस्साकस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अनिल कुमार भारती की टीम विजेता और रामदयाल राम की टीम उपविजेता बनी।

उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सम्मान

परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन और अनुशासन के लिए पीआरडी जवान अनिल कुमार भारती (विरनो), संजय कुमार राजभर (भांवरकोल), और रेनू विश्वकर्मा (सादात) को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और अंगवस्त्र देकर उनके योगदान की सराहना की गई।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

समारोह में पुलिस लाइन प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक संजय कुमार, सेवानिवृत्त व्यायाम प्रशिक्षक चंद्रभान सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के समस्त अधिकारी, और कनिष्ठ सहायक अमरनाथ कुशवाहा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

अंतिम संबोधन और आभार:

समारोह के समापन पर जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी दिलीप कुमार ने मुख्य अतिथि को शाल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी जवानों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए उनके अनुशासन और समर्पण की प्रशंसा की।पीआरडी स्थापना दिवस समारोह ने जवानों की मेहनत, अनुशासन और सामूहिक सहयोग को दर्शाते हुए प्रेरणादायक संदेश दिया।