Skip to content

क्षेत्राधिकारी ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायज़ा

जमानियां। तहसील क्षेत्र स्थित यूनियन बैंक शाखा में क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी ने सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चेकिंग की। चेकिंग एनएच 24 सड़क पटरी पर स्थित बैंक में की गई, जिसमें बैंक के अंदर मौजूद उपभोक्ताओं, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी कैमरे को लगातार चालू रखने की हिदायत दी गई।

क्षेत्राधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश:

चेकिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी ने कहा कि बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। सभी बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को चौबीसों घंटे चालू रखने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही, सुरक्षा पर तैनात पुलिसकर्मियों और बैंक कर्मचारियों को यह चेतावनी दी गई कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस अधिकारी को सूचना दें। बैंक की सुरक्षा चेकिंग के दौरान सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की गई, साथ ही आपातकालीन अलार्म, अग्निशमन यंत्रों की स्थिति का भी जायजा लिया गया। बैंक के बाहर खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और बैंक के कर्मचारियों तथा अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था पर बातचीत की गई।

चेकिंग का उद्देश्य:

क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी ने बताया कि यह चेकिंग बैंकों की सुरक्षा को लेकर नियमित रूप से की जाती है, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। इस दौरान पुलिस बल के जवानों ने भी अपनी ड्यूटी पर ध्यान केंद्रित किया और बैंकों के बाहर बिना वजह खड़े रहने वाले लोगों को हिदायत दी गई।

बैंक प्रबंधक का बयान व चेकिंग में मौजूदगी:

बैंक प्रबंधक कृति श्रीवास्तव ने बताया कि चेकिंग के दौरान बैंक की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा जायजा लिया गया और इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई। इस अवसर पर पुलिस बल के सिपाही नागेंद्र यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। सुरक्षा चेकिंग के इस अभियान से बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों के बीच विश्वास बढ़ा है, जबकि मनबढ़ों में हड़कंप मच गया है।