जमनिया। थाना क्षेत्र के टिसौरा गांव निवासी एक महिला द्वारा अपने ही परिवार पर मारपीट‚ शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया गया है। जिस पर पुलिस ने सास ससुर सहित चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पीड़िता की तहरीर:
पीड़िता विधवा रत्नेश राय ने अपने तहरीर में बताया कि उनके पति चंदन राय का स्वर्गवास कोरोना महामारी के दौरान हो गया था। जिसके बाद से वह अपनी दो बेटियों के साथ ससुराल में रहती थीं। 13 दिसंबर 2024 को ससुराल पक्ष के सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि उनके भसुर प्रकाश राय ने उन्हें बाल पकड़कर घसीटा और लात-घूंसे मारा। उनकी बेटियों के साथ भी मारपीट की गई है। जिसमें ससुर राधेश्याम राय और जेठानी नीलम राय भी शामिल थे। पीड़िता ने घटना की सूचना 1090 पर दी। जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया। लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ससुराल वालों ने उनका खाना-पीना बंद कर दिया। पीड़िता विधवा ने बताया कि उनके पास अब कोई सहारा नहीं है और वह अपनी दो बेटियों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं। पीड़िता ने थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
प्रभारी निरीक्षक:
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अशेष नाथ सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर चार लोग ससुर राधेश्याम राय‚ सास बिना‚ भसुर प्रकाश राय‚ जेठानी नीलम राय के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।