Skip to content

मादक पदार्थों के तस्करी पर कड़ी नजर रखने के फलस्वरूप पुलिस को मिली बड़ी सफलता

जमानिया। थाना क्षेत्र के करमहरी चट्टी के पास से पुलिस ने रविवार की शाम करीब 7:30 बजे एक युवक को गांजा के साथ गिरफ्तार किया। जिसके पास से करीब 1250 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने पूछताछ के बाद पकड़े गए अभियुक्त को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

बरामदगी का संक्षिप्त विवरण:

पुलिस के अनुसार, जमानिया थाना प्रभारी अजय कुमार अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक आटो को रुकवाया गया। जिसमें बैठा एक युवक पुलिस को देख कर डर गया और तेज़ी से भागने लगा। जिस पर पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर झोले से टेप में लपेटकर काली पन्नी में रखा हुआ गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन 1250 ग्राम था।

आरोपी की स्वीकृति व कार्यवाही:

आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह गांजा बेचकर अपने और अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। पुलिस ने आरोपी को भारतीय मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 8/20 के तहत गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई गाजीपुर पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के तस्करी पर कड़ी नजर रखने और ऐसे अपराधों पर नियंत्रण पाने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुई है।

थाना प्रभारी का बयान:

इस संबंध में प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त इरशाद उर्फ गुड्डु निवासी ग्राम ताजपुर कुर्रा, थाना दिलदारनगर क्षेत्र का है। जिसके पास से गांजा बरामद हुआ है। एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।