Skip to content

वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हुई मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल

जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित लोदीपुर मोहल्ले में वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता बृजेश कुमार सिंह के भतीजे विनीत कुमार पर दो युवकों द्वारा मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला पुलिस में दर्ज कराया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

पीड़ित का बयान:

पीड़ित अधिवक्ता बृजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि विपक्षी प्रिंस यादव उर्फ जान और राजकुमार यादव उर्फ बावन, जो कि उनके ही मोहल्ले के निवासी हैं, उनके परिवार से रंजिश रखते हैं। बीते दिन 13 दिसंबर 2024 की रात लगभग 9:30 बजे, विनीत कुमार एक विवाह समारोह में गया हुआ था, जहां आरोपियों ने उसे अकेला देखकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जब विनीत ने विरोध किया और भागने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे पकड़कर लान के बाहर घसीटा और लात-घूसे से हमला किया। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। इस हमले में विनीत कुमार को गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता बृजेश कुमार मौके पर पहुंचे और भतीजे को इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

अग्रिम कार्यवाही:

घटना की शिकायत 14 दिसंबर को थाना जमानिया में दर्ज कराई गई है। प्रभारी कोतवाल अजय यादव ने बताया कि दो लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।