Skip to content

जिला ईकाई वार्षिक निर्वाचन में संयुक्त मंत्री पद पर हुआ अरुण कुमार का चयन

जमानियां। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के जिला ईकाई का वार्षिक निर्वाचन में क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर स्थित आदित्य इण्टर कालेज के समाजिक विषय के शिक्षक अरुण कुमार के संयुक्त मंत्री के पद पर निर्वाचित होने से विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। बुधवार को विद्यालय परिवार ने शिक्षक अरुण कुमार का फूल-माला से भव्य स्वागत किया।

स्वागत समारोह में निर्वाचित पद प्रतिष्ठित ने किया धन्यवाद ज्ञापन :

स्वागत समारोह में अरुण कुमार ने विद्यालय परिवार एवं जिले के सभी शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अपने विद्यालय परिवार के सम्मानित शिक्षको द्वारा सम्मानित होना मेरे लिए गौरव की बात है। प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक बन्धुओं के सहयोग ने मुझे ऊर्जावान बनाया है। आगे उन्होंने कहा कि शिक्षक बन्धुओं की प्रत्येक समस्या के निदान के हर संभव प्रयत्न करने के साथ ही कंधे से कंधा मिलाकर चलने का कार्य करूंगा।

उपस्थिति:

उक्त मौके पर प्रधानाचार्य ओमनरायण राय, अनुराग पाण्डेय, प्रवीण कुमार, वृजेश कुमार, अभिषेक तिवारी, मदन सिंह, दिनेश रावत, राजू, सुरेश यादव सहित समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा।