Skip to content

निरीक्षण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि सुधार का भी माध्यम है क्योंकि न्याय की जड़ों को मजबूत करना जिला स्तर से शुरू होता है: जिला जज

गाजीपुर। जिला जज धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा, सी जी एम, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 दिनेश कुमार ने जिला कारागार गाजीपुर एवं राजकीय सम्प्रेक्ष गृह गोराबाजार का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिला जज ने लिया जायज़ा:

निरीक्षण के दौरान जिला जज ने जिला कारागार मे कारागार चिकित्सालय, महिला एंव पुरूष बैरक, रसोई घर, का निरीक्षण किया तथा कारागार में लगाये सी सी टी वी की संचालन व्यवस्था की जॉच की। उन्होने ने कारागार चिकित्सालय मे भर्ती कैदियों से बीमारियो के सम्बन्ध मे पूछा तथा उनके खान-पान एवं साफ-सफाई की जानकारी ली। जिला कारागार के हवालात कार्यालय के स्टाक रजिस्टर की जांच की गयी, इसके पश्चात बारी-बारी से सभी बैरको का निरीक्षण किया गयां। बैरको मे बन्दियो के कार्ड पर अगली पेशी का दिनांक को चेक किया गया। कारागार मे रसोई घर के निरीक्षण मे प्रत्येक दिन बनने वाले भोजन के मीनू की जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक ने दिए सख्त निर्देश:

पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि जेल के अन्दर किसी भी दशा मे मोबाइल व अन्य उपकरण का प्रवेश न होने पाये इस हेतु रोस्टर बनाकर चेंकिग अभियान चलाकर चेक किया जायं इसके अतिरिक्त महिला बन्दीगृह मे दी जा रही सुविधाओ के बावत जानकारी ली।

अतिरिक्त निरीक्षण में मौजूद रहीं जिलाधिकारी:

तत्पश्चात जिला जज के साथ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने राजकीय सम्प्रेक्ष गृह गोराबाजार का स्थलीय निरीक्षण किया। राजकीय सम्प्रेक्ष गृह मे विभिन्न कक्षों का निरीक्षण करते हुए समस्त व्यवस्थाओ की जानकारी ली तथा सम्बन्धित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

उपस्थिति:

इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।