जमानियां। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के साथ बरामदगी:
अपराध एवं अपराधियो के धड़ पकड़ के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को उपनिरीक्षक अजय कुमार मय पुलिस कर्मियों के संग वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। उसी दरमियान मुखबिर खास की सूचना पर करमहरी बार्डर के पास से पकड़े गए अभियुक्त पीयूष दुबे पुत्र सुभाष दुबे निवासी ग्राम कटसरिया थाना मोहनिया जनपद कैमुर भभुआ बिहार उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक अदद देशी तमन्चा 12 बोर मय दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया।
कोतवाली प्रभारी:
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अशेषनाथ सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।