Skip to content

अधिवक्ता ने दी तहरीर , दर्ज कराया मुकदमा

जमानियां। क्षेत्र के बघरी निवासी जय प्रकाश राम एडवोकेट ने कोतवाली जमानियां में तहरीर देकर प्रधानपति रामजीत राम, उनकी पत्नी राजकुमारी देवी, पुत्र साकेत और 10-12 अन्य लोगों पर दबंगई और धमकी का आरोप लगाया है।

मामला:

जय प्रकाश राम का कहना है कि शुक्रवार की रात 1 बजे विपक्षीगण ने उनकी सहन भूमि के पश्चिमी ओर जबरन लोहे का विद्युत पोल गाड़ दिया। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपियों ने कहा कि यह विद्युत विभाग की सहमति से किया गया है। साथ ही धमकी दी कि पोल नहीं हटाया जाएगा और ज्यादा बोलने पर संगीन आपराधिक घटना करवाई जाएगी।

जांच रिपोर्ट में किया गया स्पष्ट:

जय प्रकाश राम के अनुसार, विद्युत विभाग को मामले की जानकारी दी गई, जिसके बाद 18 दिसंबर 2024 को जांच रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि पोल गाड़ने में उनकी कोई सहमति नहीं थी।

आरोप: 

प्रार्थी का आरोप है कि पोल हटाने की बात कहने पर विपक्षीगण ने उन्हें सार्वजनिक रूप से गाली-गलौज कर अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी। जय प्रकाश राम ने मामले को लेकर पुलिस से कार्रवाई की अपील की है।

विपक्षियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग: 

उन्होंने विपक्षियों पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा बनी हुई है।