Skip to content

लोन देने के नाम पर 94,000 रुपये की ठगी

जमानिया। तहसील क्षेत्र के गोडसरा गांव निवासी रामाशीष सिंह कुशवाहा से लोन देने के नाम पर 94,000 रुपये की ठगी हुई है। रामाशीष ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आई, जिसमें लोन की पेशकश की गई थी।

किस प्रकार हुआ फ्रॉड:

व्यवसाय के लिए लोन लेने की इच्छा जताने पर, कॉल करने वाले व्यक्ति ने लोन पास करने के बहाने विभिन्न किश्तों में कुल 94,000 रुपये वसूल लिए। वह व्यक्ति अलग-अलग स्कैनर भेजकर यूपीआई के माध्यम से पैसे मंगवाता रहा।

ठग द्वारा अभी भी लोन पास कराने के नाम पर मांगे जा रहे हैं पैसे:

रामाशीष ने बताया कि वह व्यक्ति अभी भी फोन कर लोन पास होने का दावा करते हुए अंतिम चरण के लिए 2,500 रुपये और मांग रहा है। ठग द्वारा पहले आईसीआईसीआई और फिर एसबीआई से लोन पास कराने की बात कही। बकायदे उसने स्क्रिनसार्ट भी भेजा।

साइबर क्राइम विभाग में करेंगे शिकायत:

जब उन्हें उसकी गतिविधि पर शक हुआ , तब रामाशीष ने इस घटना की शिकायत साइबर क्राइम विभाग से करने की बात कही है।