गाजीपुर। महाकुंभ 2025 के समापन के बाद प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप प्रयागराज संगम का पवित्र गंगाजल गाजीपुर भेजा गया, जिसे आज श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। रेलवे स्टेशन गाजीपुर सिटी और पुलिस कार्यालय तिराहा पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स, प्रभारी यातायात, और फायर सर्विस के जवानों द्वारा श्रद्धालुओं को यह पावन जल प्रदान किया गया।
गौरतलब है कि इस बार महाकुंभ में लगभग 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। हालांकि, कई लोग विभिन्न कारणों से महाकुंभ स्नान से वंचित रह गए। ऐसे में सरकार ने श्रद्धालुओं को पुण्य लाभ दिलाने के उद्देश्य से गंगाजल को अलग-अलग जिलों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के माध्यम से भेजा। इसी क्रम में, गाजीपुर से महाकुंभ ड्यूटी पर गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी में लगभग 2500 लीटर पवित्र गंगाजल लाया गया, जिसे शहर के विभिन्न हिस्सों में वितरित किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के उत्साह और व्यापक मांग को देखते हुए दिनांक 6 मार्च 2025 को भी गंगाजल वितरण किया जाएगा।