Skip to content

उद्योग बंधु बैठक में इंफ्रास्ट्रक्चर सुधार और सुविधाओं पर मंथन

गाजीपुर। जिला उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधु की बैठक मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्णय लिए गए।

सड़क एवं प्रकाश व्यवस्था के मुद्दे

बैठक में सुखदेवपुर चौराहा से गाजीपुर घाट (सिटी लिंक रोड) तक 3.00 मीटर चौड़ी सीसी रोड और दोनों ओर 1.50-1.50 मीटर चौड़ी इंटरलॉकिंग पटरी के कार्य की समीक्षा की गई। अधूरी पटरी के कार्य को एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुपालन में लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य को विशिष्टियों एवं मानकों के अनुसार पूर्ण किया गया है। वीर अब्दुल शहीद सेतु पर खराब लाइटों को ठीक करने के संबंध में जानकारी दी गई कि टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और एक माह के भीतर कार्य संपन्न कर दिया जाएगा।

ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर एवं बिजली व्यवस्था

मेदनीपुर में परिवहन मंत्रालय के ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के पास पोल हटाने का कार्य विद्युत वितरण खंड चतुर्थ, जमानिया द्वारा पूरा कर लिया गया है।

जल-जमाव एवं नाला निर्माण

लघु उद्योग भारती संरक्षक ए.के. दुबे के मुगलानीचक स्थित निजी भूखंड में जल-जमाव की समस्या को देखते हुए नगर पालिका परिषद, गाजीपुर द्वारा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत बुजुर्गा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग से माधव सरस्वती विद्या मंदिर तक ढक्कनयुक्त आरसीसी नाला निर्माण के लिए 15.39 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे जिलाधिकारी की मंजूरी के लिए भेजा गया है।

निष्प्रयोज्य टेलीफोन खंभों को हटाने का निर्णय

नगर पालिका परिषद क्षेत्र में निष्प्रयोज्य टेलीफोन खंभों को हटाने के संबंध में बीएसएनएल प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि एक सप्ताह के भीतर स्क्रैप की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

राजमार्ग और अतिक्रमण चिन्हांकन

गाजीपुर-आजमगढ़ (राज्य मार्ग संख्या-67) के दुल्लहपुर क्षेत्र में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए अतिक्रमण चिन्हित करने का निर्देश दिया गया था। इस पर अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग ने उपजिलाधिकारी, जखनिया से अनुरोध किया है कि राजस्व टीम भेजकर अतिक्रमण की पहचान की जाए।

अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

  • शीतला माता मंदिर क्षेत्र में नाली निर्माण – नगर पालिका परिषद ने कार्य प्रारंभ कर दिया है।
  • व्यापारियों की शिकायत पर निर्णय – आदर्श गांव लंगरपुर के व्यापारी बृजमोहन प्रसाद ने शिकायत की थी कि उनके गोदाम से निकलने वाले मालवाहक वाहनों को शहर के बाहर होने के बावजूद रोका जाता है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने यातायात विभाग को पास जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसपी सिटी, उपायुक्त उद्योग प्रवीण मौर्या, संबंधित अधिकारी/कर्मचारी एवं व्यापार बंधु उपस्थित रहे।