Skip to content

भूतपूर्व सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न, समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

गाजीपुर। जिला प्रशासन द्वारा भूतपूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दिनेश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई प्रशासनिक अधिकारी, लगभग 35 पूर्व सैनिक तथा उनके परिजन उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया। इन मुद्दों में पेंशन, चिकित्सा सुविधाएं, आवासीय समस्याएं, रोजगार के अवसर, तथा अन्य प्रशासनिक मामलों से जुड़े विषय शामिल रहे। अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने सभी शिकायतों और सुझावों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन पूर्व सैनिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और उनके निस्तारण के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने भी अपनी ओर से सहयोग देने का आश्वासन दिया और भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। बैठक के समापन पर प्रशासन और पूर्व सैनिकों के बीच समन्वय को और मजबूत करने पर बल दिया गया।