Skip to content

राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन 8 मार्च को

गाजीपुर। जनपद न्यायालय गाजीपुर में आगामी 8 मार्च 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मा. जनपद न्यायाधीश लोक अदालत का उद्घाटन प्रातः 10:30 बजे दसकक्षीय सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगे।

राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के वादों का त्वरित एवं सौहार्दपूर्ण समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, वादकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। लोक अदालत का उद्देश्य लोगों को शीघ्र, सुलभ एवं विवाद रहित न्याय उपलब्ध कराना है।जनपदवासियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोक अदालत का लाभ उठाएं और अपने वादों का निस्तारण कराएं।