Skip to content

महिला महाविद्यालय हेतिमपुर में एनएसएस शिविर: छात्राओं ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

जमानियां। महिला महाविद्यालय हेतिमपुर में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर के चौथे दिन स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली महाविद्यालय से थाना, बलुवा घाट और पांडेय मोड़ तक गई, जिसमें छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता का संदेश दिया। रैली के दौरान छात्राओं और स्वयंसेविकाओं ने “स्वच्छता से घर, गांव, मेरा देश रोग मुक्त होता है” जैसे नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने और सफाई बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अभियान के तहत छात्राओं ने कोतवाली सहित विभिन्न क्षेत्रों की सफाई भी की।

शिक्षा और स्वच्छता पर जोर

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बहादुर सिंह यादव ने कहा कि बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने छात्राओं से समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्याम सिंह ने कहा कि एनएसएस शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और लोगों को जिम्मेदारी का अहसास कराना है। उन्होंने बेटियों की भूमिका और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया।

नगरवासियों ने की सराहना

नगरवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों से समाज में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। इस रैली में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्याम सिंह, पंकज श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, सोनम सिंह सहित महाविद्यालय के कई शिक्षक एवं बड़ी संख्या में छात्राएँ शामिल हुईं। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने किया।