Skip to content

गाजीपुर: सैदपुर में रेलवे ट्रैक के पास मिली अज्ञात युवती की लाश, सिर पर गंभीर चोट के निशान

गाजीपुर (सैदपुर)। सैदपुर भीतरी रेलवे स्टेशन के पूर्वी पैनल के पास एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवती के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं।

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

घटना की जानकारी तब मिली जब मिर्जापुर ग्राम पंचायत के पाही पर गांव के ग्रामीणों ने बीती रात शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सैदपुर पुलिस महिला पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल की बारीकी से जांच की।

अब तक नहीं हुई पहचान

पुलिस ने युवती की उम्र, कद, काठी और पहनावे का विवरण दर्ज कर लिया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन अब तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

रेलवे खंभे की लोकेशन के आधार पर जीआरपी (Government Railway Police) को भी सूचित किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी हाउस भेजा गया है।

हत्या या दुर्घटना? पुलिस कर रही जांच

इस घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे दुर्घटना मान रहे हैं, जबकि कुछ हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।