Skip to content

NSS शिविर समापन: छात्राओं के धमाकेदार प्रदर्शन ने मोहा मन

जमानियां। क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रामकली महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रविवार को हुआ। इस अवसर पर छात्राओं ने धमाकेदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

शानदार प्रस्तुतियों से सजी शाम

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. माधव मुकुंद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान, एकांकी, सोशल मीडिया पर आधारित नाटक, नृत्य आदि प्रस्तुत किए, जिन्होंने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

छात्राओं में नेतृत्व और समाजसेवा की ऊर्जा

मुख्य अतिथि डॉ. माधव मुकुंद ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों में सामाजिक सेवा और नेतृत्व कौशल विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया।

अनुशासन और आत्मनिर्भरता का संदेश

महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. हरिश्चंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में अनुशासन, सेवा भावना और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने छात्राओं को समाजहित में कार्य करने और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करने के लिए प्रेरित किया।

गणमान्यों की रही खास मौजूदगी

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शशिकान्त सिंह यादव, कमलेश कुमार सिंह, अभय पांडेय, राम आशीष सिंह, आलोक कुमार सिंह, निशू यादव, अंजली यादव, विनीता यादव, सुनीता मौर्य सहित महाविद्यालय के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कबीर खान ने की।