गाजीपुर। जनपद स्तरीय 33वें दो दिवसीय रोवर्स एवं रेंजर्स समागम का समापन रविवार को पी० जी० कॉलेज, गाजीपुर में हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक जिम्मेदारी और अनुशासन को बढ़ावा देना था।
समापन समारोह में पी० जी० कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि “रोवर्स एवं रेंजर्स जैसे समागम विद्यार्थियों को जीवन के मूल्यों से जोड़ते हैं और समाज के प्रति उनकी संवेदनशीलता बढ़ाते हैं। यह आयोजन न केवल व्यक्तित्व विकास में सहायक होता है, बल्कि सामाजिक एकता को भी मजबूत करता है।”
दो दिवसीय कार्यक्रम की झलक
समागम के पहले दिन उद्घाटन समारोह, परेड और शपथ ग्रहण आयोजित हुए। वहीं, दूसरे दिन टेंट निर्माण, पुल निर्माण, नाटक, झांकी, लोकगीत, लोक नृत्य, प्राथमिक उपचार, सैंड स्टोरी, क्विज, पोस्टर निर्माण सहित कुल 20 प्रतियोगिताएं हुईं। सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामुदायिक सेवा गतिविधियों के साथ इस समागम का भव्य समापन हुआ।
प्रतियोगिताओं के विजेता
- रोवर्स वर्ग:
- प्रथम स्थान: पी० जी० कॉलेज, गाजीपुर
- द्वितीय स्थान: महात्मा गांधी सती स्मारक महाविद्यालय, गरूआ मकसूदपुर
- रेंजर्स वर्ग:
- प्रथम स्थान: पी० जी० कॉलेज, गाजीपुर
- द्वितीय स्थान: राजकीय महिला महाविद्यालय, गाजीपुर
पुरस्कार वितरण एवं समापन
समागम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि स्काउट गाइड के प्रादेशिक संगठन कमिश्नर हीरालाल यादव एवं विशिष्ट अतिथि सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर सुश्री रविंद्र कौर ने प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय के साथ विजेताओं को सम्मानित किया।
प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने आयोजकों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि “युवा शक्ति को सही दिशा देना हमारी जिम्मेदारी है। यह आयोजन उन्हें एकजुटता और सेवा भाव सिखाता है।” उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन डॉ० मनोज कुमार मिश्र ने किया।
युवाओं को मिली प्रेरणा
यह वार्षिक आयोजन जिले के विभिन्न कॉलेजों के रोवर्स एवं रेंजर्स दलों को एक मंच पर लाने का कार्य करता है। इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सामाजिक एकता व नेतृत्व कौशल का परिचय दिया। प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में पी० जी० कॉलेज ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।कार्यक्रम युवाओं में सकारात्मक बदलाव का संदेश देकर संपन्न हुआ।