जमानियां। राजकिशोर सिंह महाविद्यालय, बरुईन में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सिंह की अगुवाई में संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार चौधरी रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों को समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने की अपील की। कार्यक्रम अधिकारी श्री राधेश्याम शुक्ला ने सात दिवसीय शिविर के दौरान किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी, जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव ने किया। इसी क्रम में, संत रामनारायण राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय, बरुईन, जमानियां, गाजीपुर में भी सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया। इस कार्यक्रम की अगुवाई महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशि लता श्रीवास्तव एवं प्रबंधक श्री रणविजय सिंह ने की।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री राम सिहासन सिंह रहे। समारोह का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक कुमारी ने किया। मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। पारंपरिक रूप से माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान, राष्ट्रगान एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों सहित राजकिशोर सिंह महाविद्यालय के के.के. राय, आलोक कुमार राय, दयाशंकर सिंह, प्रमोद यादव, संजय सिंह एवं संत रामनारायण राजकिशोर शंकर महिला महाविद्यालय के श्री आनंद कुमार सिंह, रामप्यारे सिंह, संतोष कुमार मिश्रा, माया देवी, संकठा सिंह सहित कई कर्मचारीगण उपस्थित रहे।