Skip to content

गाजीपुर में 11 मार्च को स्वरोजगार योजनाओं पर जागरूकता शिविर

गाजीपुर। शिक्षित बेरोजगारों, आईटीआई और पॉलिटेक्निक प्रशिक्षित युवाओं तथा पारंपरिक कारीगरों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जागरूक करने हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमिता श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा यह शिविर 11 मार्च 2025 को दोपहर 12:30 बजे विकास खंड-जमानियां, जनपद-गाजीपुर में आयोजित किया जाएगा।

इस शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना और मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, जिससे युवा और कारीगर स्वरोजगार स्थापित कर सकें। अधिक से अधिक युवाओं को इस शिविर का लाभ उठाने और रोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया गया है।