Skip to content

मारपीट में कई घायल, मुकदमा दर्ज

जमानिया। थाना क्षेत्र के बूढ़ाडीह गांव निवासी अमित कुमार यादव ने थाना में तहरीर देकर बताया कि 12 मार्च 2025 की रात करीब 9 बजे, वह इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा की कॉपी जमा कर प्रभा इंटर कॉलेज बूढ़ाडीह से राजकीय सिटी इंटर कॉलेज गाजीपुर से लौट रहे थे। इसी दौरान बघरी गांव नहर पुलिया के पास उन्होंने विकास कुशवाहा और रितिक कुशवाहा को कुछ लोगों द्वारा पीटे जाते देखा।

जब अमित यादव ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर और उनके साथ मौजूद कार्तिक, दीपक तिवारी, और विकास तिवारी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में दीपक तिवारी और विकास तिवारी को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जबकि विकास कुशवाहा और रितिक कुशवाहा निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचे। अमित कुमार यादव की तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने संजीत कुमार सैनी, अभय उर्फ बबलू और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।