Skip to content

पति पर मारपीट व धमकी देने का आरोप, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

जमानिया। थाना क्षेत्र के टिसौरी गांव निवासी सौम्या तिवारी ने अपने पति राकेश तिवारी पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाना में लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

सौम्या तिवारी ने बताया कि घटना 13 मार्च 2025 की दोपहर करीब 3 बजे की है, जब उनके पति ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति लगातार धमकियां दे रहे हैं, जिससे उनकी जान को खतरा है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।