जमानियां, गाजीपुर। सनशाइन पब्लिक स्कूल, कसेरा पोखरा में बुधवार को नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का भव्य शुभारंभ किया गया। पहले ही दिन विद्यालय परिसर को भव्य और आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिससे छात्रों में नए सत्र को लेकर उत्साह बना रहे। इस अवसर पर छात्रों को तनावमुक्त रहकर शिक्षा में रुचि लेने के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न मनोरंजक और शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इनमें कार्निवल, फन गेम्स, रिंग टास गेम, जॉली फेस गेम, ग्लास एवं बाल गेम, कलर मैचिंग गेम, मिनी बास्केटबॉल, आर्ट एंड क्राफ्ट कॉर्नर और ओपन टैलेंट शो जैसे रोचक कार्यक्रम शामिल थे। छात्रों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया तथा झूलों, गीत-संगीत और खेलों का भरपूर आनंद उठाया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन श्री सर्वानंद सिंह, अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर सिंह, प्रबंधक श्री अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं प्राइमरी विंग की प्रभारी श्रीमती पूजा सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने नए सत्र के शुभारंभ पर छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें बिना किसी तनाव के शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन को छात्रों के लिए यादगार अनुभव बनाने का हरसंभव प्रयास किया। शिक्षा के साथ-साथ मनोरंजन को भी प्राथमिकता दी गई, जिससे छात्रों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखने को मिला।