जमानिया। नगर पालिका परिषद द्वारा स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य को लेकर वार्ड 17 में नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने कड़ा विरोध जताया है। बुधवार को उपजिलाधिकारी को पत्र सौंपकर मामले की जांच की मांग की गई।
समाजसेवी नारायण दास चौरसिया ने बताया कि बस स्टैंड से संजय साइकिल स्टोर तक सीसी सड़क निर्माण का टेंडर 150 मीटर के लिए स्वीकृत किया गया था, जबकि क्षेत्र में पहले से लगभग एक किलोमीटर सड़क खराब स्थिति में है। स्थानीय नागरिकों और सभासदों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया, जिससे जनता में रोष है।
नागरिकों का विरोध और अधिकारियों की प्रतिक्रिया
1 अप्रैल को जब निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ, तब जनता और सभासदों ने पुराने सड़क की सतह हटाकर नई सड़क बनाने की मांग की। इस संबंध में जूनियर इंजीनियर और अधिशासी अधिकारी को भी सूचित किया गया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए। हालांकि, नागरिकों का आरोप है कि ठेकेदार और संबंधित अधिकारी उनकी मांगों को अनसुना कर जबरन निर्माण कार्य करा रहे हैं। विरोध जताने पर ठेकेदार द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है, और उन्होंने धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
जनप्रतिनिधियों की मांग और प्रशासन की प्रतिक्रिया
सभासद सुरेंद्र चौधरी और स्थानीय नागरिकों ने उपजिलाधिकारी को पत्र देकर मांग की है कि निर्माण कार्य को रोका जाए और जनहित में सही तरीके से सड़क बनाई जाए। इस पर उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इधर, नगर पालिका की ओर से कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर निर्माण कार्य को रोकने को लेकर पत्रक दिया गया है, जिस पर पुलिस विचार कर रही है। इस अवसर पर शंकर गोस्वामी, शुभम जायसवाल, योगेश गुप्ता, विकास जायसवाल, प्रमोद यादव, मोनू जायसवाल सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।