गाजीपुर। मौसम विभाग लखनऊ द्वारा जनपद गाजीपुर में 2 अप्रैल से 4 अप्रैल 2025 तक आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इस संबंध में प्रशासन ने जिले को येलो जोन में रखते हुए अलर्ट जारी किया है।
अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) दिनेश कुमार ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि आकाशीय बिजली से बचाव के लिए “दामिनी एप्लीकेशन” का उपयोग किया जा सकता है, जो बिजली गिरने की संभावित जानकारी प्रदान करता है। साथ ही, आपदा से संबंधित चेतावनी और अलर्ट के लिए “सचेत एप्लीकेशन” का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में नागरिक 112, 1077, और 1070 हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने जनपदवासियों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।