ग़ाज़ीपुर। उत्तर भारत के एकमात्र कामाख्या मंदिर, जो गहमर, गाजीपुर में स्थित है, वहां चैत्र नवरात्रि मेले का आयोजन हो रहा है। इस मेले में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। आप सभी के सहयोग से मंदिर प्रांगण में सेवा शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं:
✅ बच्चों के लिए निःशुल्क दूध
✅ गर्म पानी एवं आरो का ठंडा पानी
✅ गुड़ एवं भोग प्रसाद की व्यवस्था
✅ रात्रि विश्राम की सुविधा
✅ छोटे बच्चों के लिए आराम एवं स्तनपान की व्यवस्था
✅ मेडिकल सहायता
आज शिविर का चौथा दिन है। आप सभी से अनुरोध है कि तन, मन, धन से सहयोग करें। आपका दिया गया सहयोग पुण्य का भागी होगा। मैं सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक मंदिर गर्भगृह के ठीक सामने शिविर में मौजूद रहकर इसका संचालन कर रहा हूँ।आपका सहयोग आवश्यक है, क्योंकि यह शिविर आपका है!
सहयोग करें:
Google Pay, PhonePe, Paytm के माध्यम से सहयोग राशि भेज सकते हैं:
📞 9451647845 अखंड गहमरी