Skip to content

पूर्व मंत्री विजय मिश्रा ने नवागत भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय को किया सम्मानित

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय पर आगामी 6 से 14 अप्रैल तक आयोजित होने वाले सांगठनिक कार्यक्रमों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय का भव्य स्वागत किया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री विजय कुमार मिश्र ने श्री राय को अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। उन्होंने श्री राय को बधाई देते हुए कहा कि उनका सफर बूथ अध्यक्ष से शुरू होकर आज जिलाध्यक्ष के पद तक पहुंचा है, जो पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विश्वास जताया कि श्री राय के नेतृत्व में गाजीपुर में भाजपा एक नया आयाम स्थापित करेगी। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।