गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने 02 अप्रैल 2025 को एक आरोपी को 10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर लकड़ी के टाल के पास मिली।
गिरफ्तारी का विवरण:
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय राजभर (40 वर्ष), पुत्र शिवशंकर राजभर, निवासी स्टीमर घाट, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 10 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में मु0अ0सं0 222/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
- मु0अ0सं0 222/25, धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर
- मु0अ0सं0 629/21, धारा 379, 411 भादवि, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
उपनिरीक्षक रोहित कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में हमराह पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।