Skip to content

भाजपा स्थापना दिवस की भव्य तैयारी, कार्यकर्ताओं में जोश, कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्‍थापना दिवस को भव्‍य रूप से मनाने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने संगठनात्मक रणनीतियों पर मंथन किया। इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में जिला प्रभारी डॉ. राकेश त्रिवेदी ने वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने की।

डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा ने देश की एकता, अखंडता और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जो त्याग और बलिदान दिया है, वह अन्य किसी भी राजनीतिक दल ने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि कठिन संघर्षों के बाद भाजपा को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भारतीय सभ्यता-संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य करने का मजबूत जनादेश मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों के भारत के निर्माण में जुटी हुई है।

4 से 14 अप्रैल तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

बैठक में आगामी 4 अप्रैल से 14 अप्रैल तक होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने बताया कि:

  • 4 अप्रैल: प्रातः 7 से 8 बजे तक स्वच्छता अभियान
  • 4-5 अप्रैल: विचार गोष्ठी
  • 6 अप्रैल: पार्टी के स्थापना दिवस पर बूथ स्तर पर कार्यक्रम
  • 7 अप्रैल: साधारण सदस्य सम्मेलन
  • 8-9 अप्रैल: विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन
  • 10-12 अप्रैल: गांव व मोहल्ला चलो अभियान
  • 13 अप्रैल: बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई
  • 14 अप्रैल: अंबेडकर जयंती पर माल्यार्पण समारोह

नेताओं ने रखे अपने विचार

बैठक में निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, बृजेन्द्र राय और रामतेज पांडेय ने भी विचार व्यक्त किए। जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय ने वृत्त निवेदन किया, जबकि महामंत्री अवधेश राजभर ने संचालन किया। इस अवसर पर नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने जिला प्रभारी डॉ. राकेश त्रिवेदी को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, सरिता अग्रवाल, प्रो. शोभनाथ यादव, पूर्व मंत्री डॉ. विजय मिश्रा, कालीचरन राजभर, पारसनाथ राय, वृजनन्दन सिंह, राजेश राजभर, विनोद खरवार, प्रवीण सिंह, डॉ. प्रदीप पाठक, अखिलेश सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, शशिकांत शर्मा, राजन प्रजापति, कार्तिक गुप्ता, सुरेश बिंद, श्यामराज तिवारी, लालसा भारद्वाज, साधना राय, अनिल राजभर, विश्व प्रकाश अकेला, शैलेश राम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।