Skip to content

फरार वारंटी जितेंद्र सिंह को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली थाना पुलिस ने फौजदारी मुकदमा संख्या 6928/12 धारा 323, 504, 506, 427 भादवि से संबंधित एक फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के कुर्था निवासी जितेंद्र सिंह (57 वर्ष), पुत्र विजय शंकर सिंह को पुलिस ने 2 अप्रैल 2025 को उनके घर से गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी उपनिरीक्षक चंद्रशंकर मिश्र के नेतृत्व में की गई। गौरतलब है कि जितेंद्र सिंह के खिलाफ माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजीपुर के न्यायालय में मामला विचाराधीन था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त:

  • नाम: जितेंद्र सिंह
  • पिता का नाम: विजय शंकर सिंह
  • निवास स्थान: कुर्था, थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर
  • उम्र: 57 वर्ष

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • उपनिरीक्षक: चंद्रशंकर मिश्र
  • हमराह पुलिस बल: थाना कोतवाली, जनपद गाजीपुर

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अपराध और अपराधियों के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।