गाजीपुर। आगामी चैत्र नवरात्र एवं ईद-उल-फितर पर्व को ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत कुल नौ खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए गए। यह कार्रवाई अपर जिलाधिकारी (वि/रा) दिनेश कुमार एवं सहायक आयुक्त (खाद्य) आर.सी. पांडेय के निर्देशन में की गई।
इन स्थानों से लिए गए नमूने:
जंगीपुर, गाजीपुर:
के. मार्ट (प्रदीप कुशवाहा) से सिंघाड़ा आटा (हरिकेशरी ब्रांड) और साबूदाना (रॉयल रतन ब्रांड)।
कासिमाबाद, गाजीपुर:
देवलांश किराना स्टोर (बिंदु) से किशमिश।
सतीश कुमार जायसवाल के प्रतिष्ठान से बर्फी।
बरेसर, गाजीपुर:
सुदेश्वर सिंह के प्रतिष्ठान से सेंधा नमक (ईश्वरी ब्रांड)।
हाजीपुर, बरेसर (इब्राहिम के प्रतिष्ठान) से किशमिश।
अलावलपुर:
विनय सिंह यादव के प्रतिष्ठान से सिंघाड़ा आटा (हरिकेशरी ब्रांड)।
ददरीघाट, गाजीपुर:
अलगदीर ट्रेडर्स से कुट्टू आटा (इंदु रत्ना ब्रांड) और साबूदाना (रूची फूड लाइन ब्रांड)।
जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई
सभी नमूनों को उत्तर प्रदेश खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टीम ने संभाली जिम्मेदारी
नमूना संग्रह की कार्रवाई मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुमन कुमार मिश्र एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी गुलाबचंद गुप्ता के नेतृत्व में की गई। इस दौरान डॉ. तूलिका शर्मा, राजीव कुमार सिंह, वीरेंद्र यादव, पंकज कुमार कन्नौजिया और अरविंद प्रजापति जैसे खाद्य सुरक्षा अधिकारी भी शामिल रहे।