Skip to content

शादियाबाद पुलिस ने फर्जी डॉक्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। जनपद गाजीपुर के थाना शादियाबाद पुलिस ने फर्जी चिकित्सकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला की प्रसव के दौरान हुई मृत्यु के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

मामला थाना शादियाबाद के अंतर्गत ग्राम गुरैनी का है, जहां वादी श्री कान्ता राम ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पुत्रवधु श्रीमती कंचन भारती की मृत्यु प्रसव के दौरान एक निजी अस्पताल एम.डी. हॉस्पिटल, कस्बा कोइरी शादियाबाद, गाजीपुर में हुई थी। बताया गया कि फर्जी चिकित्सकों द्वारा किए गए ऑपरेशन के कारण अत्यधिक रक्तस्राव होने से उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियोग संख्या 106/25 धारा 61(2)/105/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. धर्मेन्द्र कुमार यादव पुत्र राजेन्द्र यादव (निवासी ग्राम सिकन्दरा, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर)
  2. अजय यादव पुत्र सुभाष यादव (निवासी ग्राम महरुमपुर, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर)
  3. अजीत यादव उर्फ गोलू पुत्र मनई यादव (निवासी ग्राम सराय मनिकराज गोलवापार, थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर)
  4. मनीषा यादव पत्नी धर्मेन्द्र कुमार यादव (निवासी ग्राम सिकन्दरा, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर)

पुलिस टीम द्वारा की गई कार्रवाई:
थाना शादियाबाद की पुलिस टीम ने इस मामले में आरोपियों की तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया। इस टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक (उ0नि0) देवेन्द्र कुमार साहू ने किया, जो अपने हमराह पुलिसकर्मियों के साथ लगातार इस मामले में सक्रिय थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। शादियाबाद पुलिस की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी निजी अस्पताल में इलाज कराने से पहले उसकी मान्यता और डॉक्टरों की योग्यता की जांच अवश्य करें ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।