Skip to content

बिना मंजूरी सड़क निर्माण पर हंगामा, वार्ड सभासद ने प्रशासन को घेरा!

जमानिया। स्टेशन बाजार के वार्ड नंबर 17 पटखौलिया में बिना सभासद के प्रस्ताव के सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर वार्ड सभासद प्रमोद यादव ने कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने बुधवार को अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार को प्रार्थना पत्र सौंपकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

सभासद यादव ने जनहित को ध्यान में रखते हुए पहले नाली और पटरी निर्माण की मांग की, ताकि जल निकासी की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि बिना उचित योजना के सीसी सड़क का निर्माण होने से भविष्य में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि बिना प्रस्ताव के वार्ड में कोई भी कार्य न कराया जाए, क्योंकि सभासद वार्ड की समस्याओं को बेहतर समझते हैं और प्राथमिकता के आधार पर ही विकास कार्य होने चाहिए।अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने मामले पर विचार करने का आश्वासन देते हुए उचित निर्णय लेने की बात कही है।