Skip to content

वक्फ बिल के खिलाफ आइसा-आरवाईए का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, सरजू पांडे पार्क तक निकाला मार्च

संवैधानिक मूल्यों पर हमला बर्दाश्त नहीं – आइसा-आरवाईए

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड से जुड़े विवादित संशोधन विधेयक के खिलाफ शनिवार को आइसा (AISA) और आरवाईए (RYA) ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन किया। लंका मैदान से सरजू पांडे पार्क तक निकाले गए आक्रोशपूर्ण मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने वक्फ बिल को संविधान और अल्पसंख्यकों की धार्मिक आज़ादी पर हमला बताया।

प्रदर्शन के दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी की गई और वक्फ संशोधन बिल को अविलंब वापस लेने की मांग उठाई गई। सरजू पांडे पार्क में आयोजित सभा में वक्ताओं ने बिल को मुसलमानों की धार्मिक-सांस्कृतिक पहचान पर हमला करार दिया। आरवाईए के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “वक्फ बोर्ड मुस्लिमों द्वारा दान में दी गई ज़मीनों और धार्मिक-सांस्कृतिक स्थलों का प्रबंधन करता है। नया विधेयक इन संपत्तियों के अनिवार्य रजिस्ट्रेशन और विवादों के निपटारे का अधिकार राज्य प्रतिनिधियों को देता है, जो सीधे-सीधे धार्मिक आज़ादी पर हमला है।”

आइसा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा, “मोदी सरकार लगातार मुस्लिम समाज को निशाना बना रही है। पहले नागरिकता कानून (CAA), फिर यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) और अब वक्फ बिल—यह सब संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। उत्तराखंड में लागू यूसीसी, व्यक्तिगत स्वतंत्रता और विविधता के अधिकारों को सीमित करता है।”

आइसा के प्रदेश सचिव ने कहा कि “डॉ. अंबेडकर ने अल्पसंख्यकों के अधिकारों को लोकतंत्र की आत्मा बताया था, और आज उन्हीं अधिकारों पर सीधा हमला हो रहा है। भाजपा सरकार संविधान की आत्मा को कुचलना चाहती है। प्रदर्शनकारियों ने एलान किया कि जब तक वक्फ संशोधन बिल वापस नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही पुलिस द्वारा आंदोलन को दबाने की कोशिशों की कड़ी निंदा की गई।

प्रदर्शन में आइसा के राज्य सचिव शिवम, आरवाईए के राज्य सचिव सुनील मौर्य, एपवा की राज्य सचिव कुसुम वर्मा, भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव सहित भानु, राजीव गुप्ता, संजय निषाद, राकेश सिंह, मनोज कुशवाहा, राम लौट, अनिल कुमार, योगेन्द्र, ओम प्रकाश सिंह, राजेश साहनी, देवानंद, शशिकांत कुशवाहा, कमला गौतम, रेखा पासवान समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।

रिपोर्ट – आइसा-आरवाईए
संपर्क: 8115766703, 9956175332