गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर से सम्बद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में बीएससी एवं एमएससी कृषि की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं शुक्रवार, 04 अप्रैल 2025 को शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गईं। 03 मार्च से शुरू हुई इन परीक्षाओं में कुल दो नकलची पकड़े गए, जिन पर तुरंत कार्रवाई की गई।
परीक्षा को नकलमुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए विश्वविद्यालय और महाविद्यालय प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। दो पाली में संचालित इन परीक्षाओं के दौरान हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और विशेष निगरानी टीमें तैनात की गई थीं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर कड़ी निगरानी रही और किसी भी अनुचित गतिविधि को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य साफ था—एक निष्पक्ष, नकलविहीन और गुणवत्तापूर्ण परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करना।
परीक्षा में बीएससी कृषि प्रथम सेमेस्टर में 164, तृतीय सेमेस्टर में 113 तथा पंचम सेमेस्टर में 116 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। खास बात यह रही कि अंतिम दिन पंचम सेमेस्टर के सभी 116 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इसी अवधि में एमएससी (उद्यान विभाग एवं अनुवांशिकी) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं भी सम्पन्न हुईं। अब परीक्षा प्रक्रिया के बाद मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा, जिसमें उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कर परिणाम तैयार किए जाएंगे।