Skip to content

पत्नी ने पति के सिर पर बोतल से किया हमला, अवैध संबंधों को लेकर चल रहा था विवाद

जमानिया, गाज़ीपुर। कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।

आरोप है कि पत्नी का मायके में एक गैर मर्द से अवैध संबंध है। इसी को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पीड़ित का कहना है कि शनिवार को इसी विवाद के चलते पत्नी ने उस पर बोतल से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। उसने बताया कि पत्नी का व्यवहार पहले से ही संदिग्ध था। इस मामले को लेकर परिवार और गांव में कई बार पंचायतें भी हुईं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। पत्नी के मायके पक्ष से भी कई बार बातचीत की गई, मगर स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी अक्सर उसे जान से मारने की धमकी देती है। शनिवार को उसने अचानक हमला कर दिया और सिर फाड़ दिया। किसी तरह जान बचाकर वह कोतवाली पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई।पत्नी सुहवल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बताई जा रही है। मामले की जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आ गई। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।