गाजीपुर। गाजीपुर-वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया जब सरसों के तेल से भरा टैंकर नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारे गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चालक को झपकी आने के कारण यह दुर्घटना हुई। टैंकर के पलटते ही उसमें भरा हजारों लीटर सरसों का तेल पास की एक खाली पोखरी में बह गया, जिससे कुछ ही देर में पूरी पोखरी सरसों तेल से लबालब हो गई। जैसे ही इस घटना की सूचना आस-पास के गांवों में फैली, लोग बाल्टी, डिब्बा, ड्रम और यहां तक कि स्कूटर-बाइक की डिक्की लेकर तेल भरने मौके पर पहुंचने लगे।
हादसे के तुरंत बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग देर तक तेल भरते रहे। थानाध्यक्ष नंदगंज ने बताया कि अब तक किसी पक्ष से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है और मामले की जांच जारी है। पुलिस टैंकर के मालिक और चालक की जानकारी जुटा रही है।