Skip to content

गेहूं खरीद, फार्मर रजिस्ट्री और राजस्व वादों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

गाजीपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में राजस्व वादों के निस्तारण, गेहूं खरीद एवं फार्मर रजिस्ट्री से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी पीठासीन अधिकारी राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाएं और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री के लिए रोस्टर के अनुसार कैंप लगाए जाएं ताकि सभी किसानों का पंजीकरण समयबद्ध तरीके से पूरा हो सके।

उन्होंने यह भी बताया कि जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अब तक नहीं हो पाई है, उनका मिशन मोड में पुनः पंजीकरण कराया जाएगा। इसके लिए पंचायत भवनों से लेकर जन सुविधा केन्द्रों तक कर्मचारियों की निगरानी में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाएगी। कृषि, पंचायत व राजस्व विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक करेंगी और आधार व खतौनी में नाम न मिलने की स्थिति में तुरंत समाधान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई फार्मर रजिस्ट्री प्रक्रिया का उद्देश्य यह है कि किसानों की भूमि की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो सके।

गेहूं खरीद के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी गेहूं क्रय केंद्र निर्धारित स्थानों पर ही स्थापित किए जाएं। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्रों का व्यापक प्रचार-प्रसार बैनरों एवं अन्य माध्यमों से किया जाए ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें। इसके साथ ही सभी क्रय केंद्रों पर ई-पॉस मशीन, इलेक्ट्रॉनिक कांटे, छलना, विनोइंग फैन, पावर डस्टर जैसी आवश्यक सुविधाएं और स्टॉक रजिस्टर, बोरा रजिस्टर, क्रय पंजिका, निरीक्षण पंजिका, रिजेक्शन पंजिका आदि अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार, उपनिदेशक कृषि, डिप्टी आरएमओ, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, समस्त उपजिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।