गाजीपुर। उपभोक्ता विवादों के समाधान को लेकर एक अहम पहल करते हुए जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, गाजीपुर में आगामी 10 मई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं मा. राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, लखनऊ के तत्वावधान में किया जा रहा है।
इस लोक अदालत में उपभोक्ता मामलों का निपटारा आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जाएगा। अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि वे अपने लंबित उपभोक्ता मामलों के निस्तारण हेतु इस अवसर का लाभ उठाएं।लोक अदालत के माध्यम से त्वरित एवं कम खर्चीले न्याय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वादकारियों को दीर्घकालीन कानूनी प्रक्रियाओं से राहत मिलेगी।