Skip to content

जनपद में संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान को लेकर हुई समीक्षा बैठक सीडीओ ने कहा – शत-प्रतिशत मॉनिटरिंग से ही होगी अभियान की सफलता

गाजीपुर। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान और आगामी दस्तक अभियान की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 1 अप्रैल से 6 अप्रैल तक संचालित विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा की गई, साथ ही 10 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले दस्तक अभियान की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।

सीडीओ वैश्य ने स्वास्थ्य विभाग समेत सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि माइक्रोप्लान के अनुसार अभियान की शत-प्रतिशत मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पिछले अभियानों के दौरान जिन शहरी क्षेत्रों में मॉनिटरिंग नहीं हो सकी थी, उन पर विशेष ध्यान दिया जाए और प्रत्येक क्षेत्र में एक-एक जांच अधिकारी की नियुक्ति कर सघन मॉनिटरिंग की जाए।

सीडीओ ने स्वास्थ्य विभाग के जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक (डीसीपीएम) को निर्देश दिया कि वे ब्लॉक स्तर के बीसीपीएम से समन्वय बनाकर सामुदायिक गतिविधियों की नियमित निगरानी करें और प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही, आईसीडीएस विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी स्वास्थ्य विभाग के साथ बेहतर तालमेल बनाकर अभियान की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के निर्देश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को सख्त हिदायत दी कि अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों, विशेष रूप से उच्च जोखिम वाले इलाकों में साफ-सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग, जलजमाव की रोकथाम और नालियों की सफाई जैसे कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। सीडीओ ने कहा कि अभियान की सफलता विभागों के आपसी तालमेल पर निर्भर करती है और इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक राजेश यादव, जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण सहित स्वास्थ्य, आईसीडीएस, कृषि, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा, सूचना आदि विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।