Skip to content

परसा तिराहे से वांछित अभियुक्त गोविंद राजभर चाकू सहित गिरफ्तार

गाज़ीपुर। थाना मुहम्मदाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मु.अ.सं. 107/2025 धारा 352/351(3)/118(1)/105 बीएनएस में वांछित अभियुक्त गोविंद राजभर को एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुहम्मदाबाद पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग, वांछितों की तलाश तथा अपराध की रोकथाम हेतु रात्रि गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति परसा तिराहे के पास मौजूद है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।

गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम गोविंद राजभर पुत्र रामबरन राजभर निवासी ग्राम परानपुर, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर बताया। उसकी उम्र लगभग 28 वर्ष है। आरोपी पर थाना मुहम्मदाबाद में पहले से ही मु.अ.सं. 107/2025 धारा 352/351(3)/118(1)/105 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू भी बरामद किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:

नाम: गोविंद राजभर

पिता का नाम: रामबरन राजभर

निवासी: ग्राम परानपुर, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर

उम्र: 28 वर्ष

बरामदगी:

01 अदद चाकू

पुलिस टीम:

1. प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर मय हमराह, थाना मुहम्मदाबाद

2. उपनिरीक्षक सुरेश चन्द्र सरोज मय हमराह, थाना मुहम्मदाबाद

पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।