Skip to content

गाजीपुर में महिला भूमिहार समाज का हुआ गठन, परिचय सम्मेलन में उमड़ा उत्साह

गाजीपुर। हिंदी नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर गाजीपुर जिले में महिला भूमिहार समाज का गठन किया गया। इस विशेष मौके पर स्थानीय होटल ग्रैंड पैलेस में भव्य परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे पूनम सिंह, डॉ. मंजुला चौधरी, डॉ. विनिता राय, कुसुम राय, सुषमा राय और कनकलता ने संयुक्त रूप से संपन्न किया। इसके बाद अतिथियों का पुष्प गुच्छों व मालाओं से स्वागत किया गया।

समारोह में उपस्थित महिलाओं ने नृत्य, संगीत और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। इस मौके पर महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉ. राजलक्ष्मी राय ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए समर्पित भाव से कार्य करना संगठन का प्रमुख उद्देश्य है और सेवा भाव को सदैव सर्वोपरि रखा जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋचा राय ने किया, जबकि आयोजन को सफल बनाने में प्राची राय, रंजना राय और अर्चना राय का विशेष योगदान रहा।

इस सम्मेलन में शिप्रा राय, वंदना, डॉ. किरण, प्रिया राय, अंजना राय, पूनम, मनोरमा राय, हीरामनी, शोभा, चिंता, ज्योति, सुमन राय, अनिता, स्मिता, गायत्री, नीलिमा, पायल, नीलू, रिमझिम समेत अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।
अंत में, महिला भूमिहार समाज की संस्थापिका डॉ. राजलक्ष्मी राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।